Let us improve our demands to Indian politicians.

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

१- क्या आपने पूरे इंडिया में किसी राजयपाल को मुख्यमंत्री के काम में हस्तक्षेप करते देखा है जितना की दिल्ली में दिल्ली के उपराजयपाल टांग अड़ाते रहते हैं.

२- क्यों पूरे इंडिया में सरकारी स्कूलों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह बायोमेट्रिक सिस्टम नहीं लगाए जा रहे हैं? ताकि शिक्षक सही समय पर आके पूरा समय बच्चो के विकास पर व्यतीत करें?

३- नेताओं के ऊपर सवाल उठाये जाते हैं, उनकी शिक्षा की डिग्रीयों पर आवाज क्यों नहीं उठायी जा रही है?

४- चुनाव आयोग को चाहिए की जिस तरह हर सरकारी नौकरी करने वाले की डिग्रीयों की जांच करवाई जाती है उसी तरह इन नेताओं की डिग्रीयों और आपराधिक रिकार्ड्स की भी जांच होनी चाहिए.

५- जिस नेता के ऊपर २ से ज्यादा गंभीर आपराधिक व् वित्तये अनियमितता मामले दर्ज हों उनको चुनाव न लड़ने दिया जाये.

६- मोदी सरकार की बुराई करने वालों से एक सवाल है. क्या आपने हाल के वर्षों में असमी हिन्दुओं के ऊपर कोई अत्याचार की घटना सुनी है? क्या आपने मुजफ्फरनगर के दंगे क्यों हुए थे उसकी सच्चाई जानने की जरुरत महसूस की है?

७- उत्तर प्रदेश में योगी जी बहुत बुरे लग रहे होंगे सबको. यादव परिवार के अरबों के बालू खनन के बारे में गूगल करके देखिये. आपको कई दिनों तक नींद नहीं आएगी.

८- अम्बानी परिवार की बेटी व् बेटे की शादी के विडिओ देखे होंगे आपने. जेवर साफ़ दिख रहा है. कभी लालू यादव, मुलायम सिंह, अमित शाह के परिवार के शादी के समारोहों इतने साफ़ फोटो दिखाए हैं मीडिया वालों ने?

९- मीडिया बिकी हुयी है, इनकी मदद से ही आम आदमी को बेवकूफ बनाके कोई न कोई फिर से कुर्सी पे बैठेगा.

१०- इन नेताओं से अब सरकारी कूड़ादान मांगो, अपने घर के आगे मांगो, उसको समय पे उठवाने और उस कूड़े का सही निस्तारण मांगो.

११ इन नेताओं को मजबूर करो की केवल पढ़े लिखे व् ईमानदार कैंडिडेट्स को चुनाव में उतारें.

१२- अगर किसी नेता का बच्चा चुनाव के मैदान में है पार्टी के टिकट से उसको वोट मत दो. भगा दो और जमानत तक जब्त करवा दो.

१३- आम आदमी पार्टी अगर प्राइवेट स्कूल्ज को फीस न बढ़ाने और बढ़ी हुयी फीस वापस करने पर बाध्ये कर सकती है तो मुंबई सरकार ये क्यों नहीं कर सकती जहाँ कई नामचीन प्राइवेट स्कूल्ज अरबों रुपए कमा रहे हैं. क्यूंकि सारे फ़िल्मी सितारे और उद्योगपति अपने बच्चे उन्ही दो तीन स्कूलों में पढ़ाते हैं.

१४- अगर गोवा की सरकार पेट्रोल पे सब्सिडी दे सकती है तो बाकी सरकारें क्यों नहीं दे सकती?

१५- इन सारे नेताओं से कहो की अगर अपने परिवार के लोगों को बढ़ावा देना बंद करोगे तभी बात आगे बढ़ेगी. वरना जाओ भाड़ में.

१६- हमारा सवा सौ करोड़ लोगों का देश है, हमको सिर्फ १०००० ईमानदार व् बेहद वादे लिखे लोगों को चुनना है जो हमारे देश को तरक्की के रस्ते पर आगे ले जाएँ. चाहें वो गरीब हों, किसी भी जाति के हों और किसी भी धरम के हों.

१७- अगर आज १०० मुस्लिम एक्सपोर्टर्स मिलके तय कर लें की गरीब मुस्लिमों के बच्चो के लिए फ्री टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनानी है तो मुस्लिम गरीब तबके के बच्चे भी आगे बढ़ सकते हैं. पर न तो ये बड़े बड़े फ़िल्मी स्टार्स कुछ करते हैं न ये अमीर नेता न उद्योगपति. क्यूंकि गरीबो के बच्चों ने ही तो इनके मुरादाबादी कारखानों में लोटे घिसने हैं और भदोही में कालीन बनाने हैं. वोही हाल इन हिन्दू नेताओं का है जो बड़े बड़े उद्योगपति हैं और अब नेता बन गए हैं.

१८- अमरीका के लोग प्राकृतिक संसाधनों के बचाव के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, हमसे अपनी गंगा नदी के उत्थान के लिए नहीं लड़ा जाता. एक जुट होके इन नेताओं से सवाल जवाब होना चाहिए. इनको बढ़ए करना चाहिए की खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांव के लोगों को आदिवासिओं को उनकी शिकायतों को सुनें.

१९- जो लोग कहते हैं की गैस पहुंचाई, बिजली पहुंचाई उनसे ये पूछो की जो रह गए उनको पहुंचाई हैं न. उनसे पहले २०१४ तक जिनके पास गैस और बिजली थी उनको किसने पहुंचाई थी?

२०- भारत एक परमाणु शक्ति है, ये अभी चार साल में नहीं हुआ है, केरल में सौ प्रतिशत साक्षरता है, ये भी अभी चार साल में नहीं हुआ है, हरित क्रांति, संचार क्रांति, श्वेत क्रांति अभी चार साल में नहीं हुई थीं.भारत में कितने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजेस हैं अगर उनको गिनने बैठोगे तो जो देश भर में आई टी आई और राज्ये स्तर के पॉलिटेक्निक्स का विशद जाल बिछा हुआ उनको भी भूल जाओगे. पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा होल्डर इंजिनीयर्स भी बाद में खुद को डिग्री होल्डर बनाने के कई एक्साम्स दे सकते हैं. हमारे देश में शिक्षा विभाग कितना उच्च स्तर का है सब पढ़े लिखे जानते हैं. सं १९५१ में सबसे पहला आई आई टी खुल गया था हमारे यहाँ.

२१- हमारे पास कांग्रेस शासन में बना सेटेलाइट केंद्र इसरो है तो हमारे पास आरअसअस संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों जैसे संसथान भी हैं जहाँ मुस्लिम बच्चे भी पढ़ते हैं.

२२- नेताओं को गालियां देने से कुछ नहीं होगा. इनको बाध्ये करना होगा की हमको समय पर कूड़ा उठाने वाला चाहिए, सडकों पर गड्ढे नहीं चाहिए, हर दस हजार के लोगों की आबादी के लिए एक एम्बुलेंस चाहिए, बड़ी कम्पनिओं को जोर देके ये करवाना होगा की अपने मुनाफे का ५ प्रतिशत देश के विकास में लगाए. महिलाओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करें. बलात्कार के केसों में १५ दिन के अंदर केस निपटा कर १६वें दिन बलात्कारी को फांसी दे दी जाये.

#aaonayabharatbanaye

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Leave a Reply