Mother through a son’s eyes! Hindi post.


१- क्या वो प्याज लहसुन का खाना खा लेगी हमारे यहाँ? (एक माँ की चिंता थी शायद) 

या फिर 

२- हम तो प्याज लहसुन खाते नहीं पर चलो या तो वो कभी कभी बाहर खा लिया करेगी या फिर हम भी घर में बनाके खिला दिया करेंगे (एक दोस्त का सा मन था शायद माँ के दिल में) 

२- तुमको बड़ा वाला कमरा दे देते हैं और मैं और पापा छोटे वाले में शिफ्ट हो जायेंगे क्योंकि फिर बच्चा भी तो होगा.(माँ ने भविष्य के सपने बुनने शुरू कर दिए थे) 

३- घर में रंग रोगन कराना ही होयेगा, बहु आने वाली है! (माँ को इतना झेंपते पहली बार देखा था)

४- उसको तुम्हारी दादी वाले कंगन रोके में और अपना शादी वाला हार गोद भराई में दे दूंगी (मेरी माँ जो खुद कभी नहीं पहने वो जेवर उसको देने की बात कर रही थी) 

५- बेटा ऑफिस से उसको फ़ोन करके पूछ लेना की शादी की शॉपिंग कबसे शुरू करेंगे? (माँ को बाजार जाना इतना अच्छा लगता है पहली बार देखा था, नहीं तो बस पापा की डांट खाके अपनी इच्छाएं मसोसते देखा था)

६- चलो वो नए ज़माने की है सूट ज्यादा और साडी कम लेने दो वैसे भी कौन पहनता है साड़ियां आजकल (गुस्सेल पापा को मेरी नकचढ़ी मंगेतर की मांगो पे बाजार में समझाती माँ,जबकि बहन की शादी के वक़्त यही समझा रही थी उसको की जो तेरी सास दिलाये चुपचाप ले लेना,जिंदगी भर तो खुद खरीद के पहनेगी तू)

७- मुझे साडी मत दिलाओ पर बहु को उसका मनपसंद लहँगा दिला दो नहीं तो जिंदगी भर उसके दिल में गुस्सा रहेगा (बाजार में पापा का हाथ दबा फुसफुसाती माँ) 

८- देखो सुबह एक घंटे जल्दी आओ अब क्योंकि बहु ऑफिस के लिए जल्दी जाएगी (अपनी प्यारी सखी समान कामवाली बाई को धमकाती माँ) 

९- तुम्हारी शादी में जितने पैसे आये थे ये सारे लेके अपने लिए फिक्स्ड डिपॉजिट बनवा लो कहके साथ में मेरी पहली कमाई के पैसे भी मेरी नयी पत्नी को सौंपती माँ. 

१०- हर वक़्त अपना मन मसोस के पापा की, बहन की, मेरी इच्छाएं पूरी करती माँ.

११- बेटा तुम दोनों मियां बीबी तो नौकरी वाले हो बार बार कहाँ आ पाओगे?पापा की बरसी भी तेरहवीं के साथ कर दो, कहके अपनी भीगी आँखों को पोंछ के कहीं दूर देखती माँ! 

मेरी शादी के बाद एक कुलटा, झगड़ालू, जालिम और स्वार्थी औरत के रूप में प्रसिद्ध कर दी गयी मेरी माँ! 😪

Leave a Reply