मैंने लोरियाल का मैंगो शैम्पू इसीलिए बताया है क्यूँकि सिर्फ़ इससे ही मेरे सिर के बाल एक दम गिरना बंद हुए। मैंने हेयर कंडिशनर को यूज करना बिलकुल ही बंद कर दिया। उससे मेरे सिर के बालों की जड़ें बहुत ज़्यादा डेमेज हो रहीं थी। अब बाल भी घने लम्बे और स्वस्थ हैं। बालों को वोल्यूम देने के चक्कर में बड़ी कम्पनियाँ बहुत ज़्यादा केमिकल इस्तेमाल करती हैं जिनसे बाल बहुत ज़्यादा गिरने लगते हैं।