Friday night plan movie review.

FNP – Friday Night Plan

असल में ये फ़िल्म का रिव्यू लिखने का कोई प्लान नहीं था। पर फिर सोचा कि इस फ़िल्म के बारे में सबसे अच्छी बात तो यही है की कुछ मेजिकल मोमेंट्स तो हैं ही इस फ़िल्म में। वो में बीच में कहीं बताऊँगी।

तो कहानी ऐसी है की दो टीनेजर लड़के भाई हैं, उनकी चिंतित माँ उनको मुंबई में अकेला छोड़ के पुणे जाती है मीटिंग के लिये। (जूही चावला की ओवरेक्टिंग झेलनी पड़ेगी आपको)।

दोनों भाई स्कूल जाते है एक फुटबॉल मैच होता है बड़ा भाई अचानक हीरो बन जाता है। रात को फ़्राइडे नाईट पार्टी होती है। वहाँ जाते हुए रास्ते में पुलिस का लफड़ा हो जाता है। क्योंकि माँ जिस काम को मना करे वो मत करो।

असल में जितनी शराब बहती हुई इस फ़िल्म में दिखाई है वो बहुत बेतुकी है। इसके एक चौथाई से कम में भी बात बन ही जाती।

बाबिल ख़ान के क़रीब ६/७ सीन बहुत भावुक करेंगे और आप को लगेगा की इरफ़ान ख़ान थे क्या अभी अभी स्क्रीन पर? अमृत जायन तो कमाल के एक्टर हैं। उम्मीद है कि वो बॉलिवुड में टिकेंगे।

स्कूल के कई दृश्य आपको कनेक्ट करेंगे। एक इंगलिश क्लास का सीन बहुत अच्छा है। काउन्सलिंग सेक्शन की चर्चा भी दिल को कहीं ना कहीं छूती लेती है।

फ़िल्म एक बार देखने योग्य है क्योंकि इसमें पुलिस से संबंधित अवधारणा को भी अलग तरीक़े से दिखाया गया है।

फ़िल्म हैप्पी एंडिंग है!😎♥️🙏🏻

Leave a Reply