यूनाइटेड स्टेटस देश का क़ानून सबसे सख्त और तुरंत काम करने वाला है. यहाँ कहते हैं की पांच से दस मिनट में पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जाती है. ऐसे देश में महिलायें जब बीस पच्चीस पुरानी घटनाएं लेकर आरोप लगाना शुरू कर देती हैं तो एक बात ये समझ नहीं आती की जब वो जवान थीं, देश का कानून और भी बेहतर स्थिति में था उस वक़्त वो क्या सोच कर चुप रहीं? यहां तक की जब आरोपी भी कुछ ज्यादा ख़ास धनवान नहीं था और ना ही उच्च शिक्षा के पायदान चढ़कर किसी प्रभावशाली पद पर पहुंचा था, ना उसके बीवी बच्चे हुए होंगे तो तब इतनी हिम्मत क्यों नहीं दिखा पायीं?
क्या अमरीका में ताज़ा घटनाक्रम इसीलिए तो नहीं हो रहे हैं की जिस बन्दे पर आरोप लगाए जा रहे हैं उन्होंने ही बिल क्लिंटन के ऊपर महाअभियोग की मंजूरी दी थी? ये भी तो हो सकता है की ट्रम्प की विजय से घायल बैठी हिलेरी क्लिंटन ने एक बार फिर कुछ घुड़पेंच करके इन महिलाओं को आगे किया हो? राजनीती है कुछ भी हो सकता है. पुरुषों के ऊपर उस देश में शारीरिक उत्पीड़न के किस्से उस देश में सामने आ रहे हैं जहाँ लड़कियों को विचारों की अभिव्यक्ति, आपसी संबंधों का होना, खुद किसी भी तरह पैसे कमाके आगे बढ़ते हुए पढ़ाई कर आम बात है. #judgekavanaugh #trump