कुछ अविश्विसनिये तथ्ये एक हिन्दू राष्ट्र के बारे में जिसे पश्चिमी देशों और धर्मांतरण गुरुओं ने चिढ के बदनाम कर दिया –
जी हम थाईलैंड के बात कर रहे हैं.
१- थाईलैंड को मंदिरों का देश कहा जाता है. थाईलैंड के हर घर और दूकान के आगे एक छोटा सा राम मंदिर होता है जिसमे सुबह फूल और शाम को फल व् कोल्ड ड्रिंक चढ़ाई जाती है.
२- थाईलैंड में दुनिआ में सबसे कम बेरोजगारी है पर इस तथ्ये को पाश्चातय देश जग जाहिर नहीं होने देते.
३- बैंकॉक से पटाया जाते समय दुनिआ का सबसे विशाल व् सबसे सुन्दर इंडस्ट्रियल हब है जिसमे दुनिआ की नामचीन कंपनियां अपने मोबाइल के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स के पार्ट्स व् फैशन का सामान जैसे कपडे व् मेकअप का सामान बनवा के फिर अपने देश में मंगवा के उनपे अपने देश में बने होने का दावा करती हैं.
४- बैंकॉक में ईमानदारी हद से ज्यादा है, लोग बेहद परिश्रमी हैं, समय के पाबंद और धार्मिक हैं.
५- थाईलैंड में सभी प्रमुख राजमार्ग भगवन राम, दशरथ, कौशल्या व् अन्य परिवार के सदस्यों के नाम पर ही हैं. आप इस बात को गूगल करके भी देख सकते हैं.
६- थाईलैंड में एक बड़ी संख्या में लोग विपासना के लिए भी जाते हैं. हमारे एक वृद्ध मित्र दंपत्ति जब थाईलैंड के लिए गए तो सबने बहुत मजाक उड़ाया पर जब वो एक महीना बाद वापस लौटे तो उनका रंग रूप ही बदला हुआ था. उन्होंने काफी कुछ जानकारी दी.
उन्होंने बताया के खाने से घंटा पहले धातु के बर्तन में ठंडा पानी पीने को देते हैं, जमीन पे बैठ के हाथ से खाना खाना होता है, शाम को पांच बजे के बाद कुछ भी खाना नहीं है बस कुछ जूस या हरी चाय पी जाती है, खाने में तेल नहीं होता है, मसाले ताज़े होते हैं, उबला हुआ मीट या मछली मिलाके करी बनाते हैं, नेति क्रिया से आंखें साफ़ करवाई जाती हैं. अगर आपको बहुत ज्यादा लाभ नहीं हुआ तो आपके बुकिंग के पैसे भी वापस कर दिए जाते हैं. पर ऐसा बिरले ही होता है.
७- थाईलैंड के बोध व् हिन्दू मठों में आपको विपासना का लाभ कराया जाता है.योगी आदित्यनाथ व् राहुल गाँधी भी कई बार इस विधि के लाभ लेने के लिए थाईलैंड जा चुके हैं. इन मठों में शांतिपूर्ण माहौल
होता है और कई बार आपके बराबर में हॉलीवुड या बॉलीवुड का कोई नामी कलाकार भी बैठा मिल जाता है. जैसा की इस दंपत्ति के साथ हुआ. उन्हें अपने साथ हाना मोंताना के शीर्ष कलाकार भी विपासना की पद्धति के लाभ लेते मिले.
८- थाईलैंड में भी अयोध्या है जिसे अयुथाया के नाम से जाना जाता है. कहते हैं की लव कुश की शादी थाईलैंड के राजपरिवार में ही हुयी थी. कालांतर में वो दोनों वहीँ जाके बस गए थे.
९- थाईलैंड का राजपरिवार हिन्दू बौद्ध धर्म का है. थाईलैंड में धर्मांतरण के लिए बेहद सख्त कानून हैं.
१०- थाईलैंड में मसाज गर्ल्स की संख्या भारत के देह व्यापर की तुलना में सिर्फ ८ प्रतिशत के करीब है. पर थाईलैंड के राजपरिवार के सख्त धर्मांतरण कानून के कारण जब ईसाई व् अन्य धर्म के लोग कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने थाईलैंड के बारे में ऊलजलूल भ्रांतियां फैलाना शुरू कर दिया. थाईलैंड विश्व में पारिवारिक पर्यटन में सबसे आगे माना जाता है. यह सस्ता देश है, साफ़ है और बेहद सुगम है. आप कहीं भी जाके दुकानों में कपडे धो सकते हैं.
११- थाईलैंड का एयरपोर्ट बेहद विशाल है और वहां काफी सख्ती से जांच भी की जाती है. थाईलैंड के एयरपोर्ट्स में करीब ४०-५० विमान कम्पनिओं के लाऊंज हैं जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
१२- जब दुनिआ में कोरोना का कहर शुरू हुआ था तो सबसे पहले फ्लाइट बेन लगाने वाले देशों में थाईलैंड भी शामिल था. भारत में बेहद देर करीब एक महीने बाद बैन लगाया गया था. जिसका खामियाज़ा अब जनता भुगत रही है.
१३- थाईलैंड में भारतीय खाना बहुतायत में मिलता है और थाईलैंड की सर्वाधिक पारिवारिक यात्रा करने वालों में अब भारतीय भी शामिल हो गए हैं क्यूंकि सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारिओं को विदेश यात्रा के लिए भी भत्ता मिलता है.
१४- पूरे विश्व में चीन के बाद थाईलैंड का ही स्थान आता है जहाँ यात्री अनुमान से ज्यादा शॉपिंग करके वापसी के समय एयरपोर्ट कर्मचारिओं से अनबन पर उतर आते हैं. जिससे तंग आके अब थाईलैंड की यात्रा करने वाले यात्रिओं से बुकिंग के समय ही पुछा जाता है की कितना सामान जाते समय या आते समय. और एयरपोर्ट्स पे विशेष छूट के साथ सामान के भार में रियायत दे दी जाती है.
१५- थाईलैंड हाई प्रोफाइल इंटीरियर डिज़ाइनर्स के लिए सामान खरीदने के लिए सबसे पहली पसंद है. दुबई का नंबर दूसरा है. उसके बाद हांगकांग का नंबर है.
१६- बच्चों के पर्यटन आकर्षण अमरीका के बाद सबसे ज्यादा थाईलैंड में ही हैं. वहां फुकेत में फ़ेंटासिया शो डिज़्नीलैंड के बाद दुनिआ भर के बच्चों की पसंद की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इस शो में बुकिंग करवाने के बाद आप शो शुरू होने से पहले करीब ५००० – १०००० लोगों के साथ एक साथ डिनर करते हो.
१७- थाईलैंड में वो भी बैंकॉक में बच्चों की बड़ों की और दुल्हनों की शॉपिंग की सबसे बड़े हब्स हैं. बेहद बड़े बड़े माल्स है और कई किलोमीटर्स लम्बी दुकानों से भरी बाजार हैं.
तो फिर क्या सोचा है? चलें बैंकॉक इन छुट्टिओं में जब कोरोना खत्म हो जायेगा.