सिर्फ वही लोग जिंदगी में सफल होते हैं जो किसी के आगे गिड़गड़ाते नहीं हैं की रुक जाओ, जो नकारात्मक सोच रखने वाले लालची लोगो के आगे घुटने नहीं टेकते हैं. जो भी आपको दुत्कारता है उसे जाने दें, उसका पीछा न करें बल्कि जो स्थान वो आपकी जिंदगी खाली कर रहा है उसे अपनी दिल की खुशिओं से भर दें.
मेरे पति को उनके रिश्तेदारों ने यह बात समझाई की अपनी पत्नी से ज्यादा बात मत किया करो. उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया और मैंने उस अकेलेपन में खूब लिखा, नए नए मित्र बनाये और कई किताबें पढ़ी. कितना बड़ा फायदा हुआ मेरा की मैंने खुद की एक किताब लिख डाली. सोचो कितना मुश्किल होता है एक किताब का छपना. पर मैंने कर दिखाया. क्यूंकि दिन रात जो पति गालियां देता रहता था उसने बात ही करना छोड़ दिया था. तो अचानक इतनी मानसिक शान्ति मिली की सृजनता उपजने लगी. नए विचार आने लगे. तो उपरवाले को धन्यवाद दो की तुमको कोई अकेला छोड़ के जाने को तैयार है. तुमहेतुम्हारा अपना समय मिलेगा और तुम जिंदगी में फिर कुछ कर दिखाने को अपने बूते पे अकेले खड़े हो.
जब लोग धोखा देते हैं तो वो उपरवाले का इशारा होता है की देखो ये भरोसे के लायक नहीं है. तो उस इसबारे को समझो और रोना बंद कर दो. जो एक बार तुम्हारे साथ बदतमीज़ी करे उसके साथ दोबारा समय बर्बाद मत करो. वो नहीं तुम्हारा खुद का समय कीमती है. तुम्हारा खुद का व्यक्तित्व ज्यादा मायने रखता है. तो आगे बढ़ो और कहो “जाओ” और दिल दिमाग के सारे दरवाज़े हर उस इंसान के लिए बंद कर दो जो कहे की मुझसे बात मत करो”. आगे बढ़ो और जिंदगी में कुछ कर दिखाओ. अपनी खुशियों के लिए जीना सीखो क्यूंकि वही ज्यादा कीमती और महत्वपूर्ण है.