पुराना ज़माना (सीधा साधा)-
सुबह उठके दो गिलास पानी पीओ,
दांत मांजो,😇
शौच जाओ,😇
टहलने जाओ,😇
मालिश करवाओ, 😇
नहाओ,😇
पूजा करो,😇
ऑफिस जाओ 😇
😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎
आज का ज़माना (कॉम्प्लिकेटेड)-
1- सुबह उठ के ये देखो की कुल कितने मैसेज आये व्हाट्सएप्प पर,
2- किसका मैसेज किसको फॉरवर्ड करना है,
3- रिश्तेदारों को संस्कारी मैसेज भेजने हैं,
4- दोस्तों को चिल्लरछाप मैसेज भेजने हैं,
5- बुजुर्गों को नोटबन्दी के जोक्स भेजो,
6- अंकल लोग को शादी का मज़ाक उड़ाने वाले मैसेज भेजने हैं
7- ऑफिस के सीनियर्स को फूलों वाले गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने हैं
8- लड़कियों को दिल वाले गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने हैं,
9- वीकेंड हुआ तो पक्के यारों को शराब की पार्टियों वाले जोक्स भेजने हैं.
10- और इन सबसे टाइम मिला तो व्हाट्सएप्प पे आये विडियो भी डाऊनलोड करके देखने हैं.
अब देखो कितनी कॉम्प्लिकेटेड लाइफ है आजकल सुबह सुबह.
www .prachiable .com
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂