चिड़ियाघर की सैर / स्कूल पिकनिक – जू / जू की सैर । चित्र वर्णन ।

चिड़ियाघर की सैर –
१- यह चित्र एक चिड़ियाघर का है।
२- बहुत सारे स्कूली छात्र-छात्राएँ अपनी अध्यापिका के साथ चिड़ियाघर की सैर के लिए आये हैं।
३- सभी विद्यार्थियों ने स्कूल की यूनिफ़ॉर्म पहनी है।
४- शेर, चीता, मोर, जिराफ़ व तोते आदि देख कर सभी बहुत ख़ुश हैं।
५- चिड़ियाघर में खूब सफ़ाई है।
६- इतनी सारी हरियाली है और मौसम भी सुहावना दिख रहा है।

Leave a Reply